विया टेक्नोलाजीज ने छोटे आकार के पर्सनल कम्प्यूटर, डिजीटल मनोरंजन और नेटवर्क के उत्पादों में विंडो विस्ता से चलने वाला विया इपीआईए एसएन मदरबोर्ड लांच किया है। इसकी एक खास विशेषता यह है कि इसमें कम बिजली की खपत होती है एवं यह आवाज भी कम करता है।
इस नये आधुनिक 1.8 गिगार्हज स्पीड वाले सी 7 प्रोसेसर नेटवर्क, डिजीटल साईनबोर्ड और अन्य तकनीक उत्पादों को लेकर प्रसिद्ध है। कंपनी माइक्रोस्फोट के विस्ता साफ्टवेयर के उपयुक्त है। हर कंप्यूटर में कूलिंग पंखे लगे होते है। कंप्यूटर के आधुनिकरण से उन्हें ठंडा करने में आसानी होती है।
कंपनी के उपाध्यक्ष डेनियल वू के अनुसार विश्व भर में कंप्यूटरों के आकार कम हो रहे हैं। हमारे इस उत्पाद से लोगों को काफी आसानी होगी। इसमें पंखे नहीं होने के कारण बिजली की भी बचत होगी तथा ध्वनि भी कम होगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :
VIA Technologies, Inc
New Delhi
V.K.Arora Ph 09811153833
Tuesday, September 18, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
कुछ विस्तार से जानकारी दें तो अच्छा रहेगा। इसका रिटेल मूल्य भी।
Post a Comment