Wednesday, September 12, 2007

कंप्यूटर के क्षेत्र में एक नया प्रयोग...........

पर्सनल कंप्यूटर निर्माता OQO " UPMC मॉडल 02 " बाजार में उतारेगी

पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग करने वाले के लिए यह एक खुशखबरी की तरह है। मात्र 450 ग्राम वजन वाला पर्सनल कंप्यूटर अब बाजार में आने वाला है। यह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह 1.4 AMBPS की गति से काम करेगा।

इसमें आप 120 जीबी तक बढ़ा कर अपना काम आगे बढ़ा सकते हैं। यह इसकी सबसे बड़ी खूबी होगी। दरअसल क्षमताओं को आगे बढ़ाना पर्सनल कंप्यूटर का सबसे बड़ा काम होता है।

मॉडल 02 का नया रूप मोबाईल पेशेववरों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। खासकर इंटरनेट और अन्य सुविधाओं को लेकर उत्सुक लोगों के लिए कंपनी यह सबसे रोचक काम करने जा रही है।

VIA का यह अवार्ड विजेता संस्करण लोगों को बेहद पसंद आएगा। कंपनी के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट मार्केटिंग) रिचर्ड ब्राउन ने बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि अब इस प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इस प्रकार के मॉडल काफी लोकप्रिय साबित होंगे।

OQO के विपणन और गठबंधन के वरिष्ट उपाध्यक्ष बॉब रॉसिन कहते हैं कि यह मोबाइल पेशेववरों के लिए यह मॉडल उपयोगी साबित होगा। इसमें एक साथ कई खूबियां हैं।

जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं-

http://www.ultramobilelife.com/index.php?option=com_content&task=view&id=496

Technologies, Inc
Contact V।K.Arora : 9811153833

1 comment:

Shastri JC Philip said...

इस खबर के लिये आभार ! संगणकों की सुलभता से सामाजिक विकास पर बहुत असर पडेगा -- शास्त्री जे सी फिलिप

आज का विचार: हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है.
इस विषय में मेरा और आपका योगदान कितना है??