Saturday, September 22, 2007

पंजाबियों दा शौक

यूं तो ८.५ लाख रुपये में दिल्ली जैसे शहर में एक छोटा आशियाना खरीदा जा सकता है, लेकिन पंजाब में ऐसे दर्जनों संपन्न लोग हैं जिनके लिये यह रकम कोई मायने नहीं रखती। वे इतनी बडी रकम मोबाइल फोन का नंबर खरीदने में खर्च करने से परहेज नहीं करते हैं। पंजाब में ऐसे कम से कम 100 लोग हैं जिन्होंने इस तरह के अनूठे नंबर हासिल करने के लिए 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक खर्च किए हैं।

इनमें से कुछ वीआईपी मोबाइल नंबर हैं :

9780000000 : 15 लाख रुपये
9864000005 : 9 लाख रुपये
9864000018 : 8.5 लाख रुपये
9864000001 : 7.5 लाख रुपये
9864100000 : 3.50 लाख रुपये


इन दिनों पंजाब में अनूठे मोबाइल नंबर हासिल करने का कुछ धनाढय लोगों पर जुनून छाया हुआ है। इन नंबरॉ के लिये लगने वाली बोली में ये संपन्न पंजाबी बढ-चढ कर भाग लेते हैं। अगर लुधियाना का एक व्यापारी 15.5 लाख रुपये का अनूठा मोबाइल फोन नंबर के लिए चर्चा के केंद्र में है तो यहां ऐसे कम से कम 100 लोग हैं जिन्होंने इस तरह के अनूठे नंबर हासिल करने के लिए 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये खर्च किए हैं।

संपन्नता के लिए जाने जाने वाले पंजाबियों पर स्वप्निल और वीआईपी नंबर हासिल करने का जैसे जुनून छाया हुआ है। दिखावटीपन की इस होड़ में वे मोबाइल कंपनियों की मुस्कराहट बढ़ा रहे हैं। मोबाइल कंपनियां इसका बढ़-चढ़कर फायदा उठा रही हैं। सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी इस माहौल का भरपूर फायदा उठा रही है और उसने इस सप्ताह अनूठे नंबरों के दीवानों को वीआईपी नंबर थमा कर करीब एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की है। वीआईपी फोन नंबर 9864000005 हासिल करने के लिए एक व्यक्ति ने 9 लाख रुपया खर्च किया है वहीं मोबाइल नंबर 9864000018 और 9864000001 क्रमश: 8.5 लाख और 7.5 लाख रुपये में बिके हैं।

बीएसएनएल के एक अधिकारी का कहना है कि हमने इन वीआईपी नंबरों के लिए पंजाब के लोगों की बढ़ती ललक को ध्यान में रखकर ऐसे अनूठे नंबर गढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के वीआईपी और अनूठे नंबर मंत्रियों, नेताओं, नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, उद्योगपतियों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को दिए जाते थे, लेकिन अब इस होड़ में सामान्य संपन्न लोग भी शामिल हो गए हैं। अधिकारी ने कहा कि पहले इस तरह के नंबर मुफ्त दिए जाते थे, लेकिन अब जब ऐसे नंबरों के लिए जबर्दस्त होड़ शुरू हो गयी है तो हमने मार्केटिंग की अपनी नीति बदल ली है।

लुधियाना के व्यापारी अमित मल्होत्रा ने जुलाई में हच कंपनी से 15 लाख रुपये में 9780000000 नंबर खरीदा था। उन्होंने ऑनलाइन नीलामी के जरिए यह नंबर खरीदा था। मल्होत्रा कहते हैं कि इस नंबर से मैं बेहद खुश हूं। यह नंबर खरीदने के लिए मैंने अपने दोस्तों और संबंधियों से पैसा भी उधार लिया। इस सप्ताह बीएसएनएल सीरीज का 9864100000 नंबर 3.50 लाख रुपये में बिका। गौरतलब है कि पंजाब के लोग वीआईपी कार नंबरों को खरीदने पर भी भारी-भरकम रकम खर्च करते हैं।

1 comment:

Udan Tashtari said...

अजब शौक है. यह पैसा भी क्या शौक न पैदा करवा दे, कुछ कहा नहीं जा सकता.