नाम: संजीव कुमार,
उम्र्: ३१ साल,
जन्म स्थान: बदायूं (उत्तर प्रदेश),
शिक्षा: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से हिन्दी एवं समाजशास्त्र में स्नातक,
उत्तर प्रदेश में जन्मा, लेकिन रोजी-रोटी के लिए कोसों दूर देश की राजधानी दिल्ली में संघर्ष कर रहा हूं. यहां मैं एक समाचार एजेंसी में करतब दिखा रहा हूं. हिन्दी दैनिक करंट न्यूज, दैनिक हिन्दुस्तान के परिशिष्ट 'रवि उत्सव' एवं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के लिए रोमांचक लेख लिखता रहा हूं. शौक: हिन्दी पत्र-पत्रिकाओ एवं वेबसाइटों को खंगालना, विदेशों में रह रहे भारतीयों से जुड़ी खबरों को पढ़ना. सपना: इंटरनेट पर भी हिन्दी में कुछ कर दिखाने की तमन्ना, एक बार लंबी विमान यात्रा का लुत्फ उठाने की इच्छा.
अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहने वाला यह हिन्दी जीव 76sanjeev@gmail.com पर आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों का स्वागत करने के लिए सदैव हाजिर है.
No comments:
Post a Comment